होली के दिन एसपी कार्यालय में छलका जाम, नशे में पुलिस वालों ने किया डांस..एक प्रधान आरक्षक सहित चार आरक्षक निलंबित

[adsforwp id="60"]

रायपुर, 1 अप्रैल। होली पर रायपुर जीआरपी मुख्यालय (एसपी कार्यालय) में जाम छलकाने और नशे में धुत होकर डांस करने वाले कर्मचारियों की खबर प्रकाशित होने के बाद जीआरपी एसपी जेआर ठाकुर ने एक प्रधान आरक्षक और चार आरक्षकों को निलंबित कर, मामले की जांच के आदेश दिए हैं।,
गौरतलब है कि रंगों का त्योहार होली के अवसर पर जीआरपी मुख्यालय (एसपी कार्यालय) में पदस्थ कर्मचारी जश्न में ऐसे डूबे कि कार्यालय की मर्यादा का भी ध्यान नहीं रखा। कार्यालय में ही जाम छलकाने लगे, यही नहीं टेबल पर शराब की बोतल रखकर पीने के बाद कार्यालय में ही नाचने गाने लगे।,
इस दौरान किसी आरक्षक ने मोबाइल से इस कृत्य का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित कर दिया था। प्रधान आरक्षक जीआरपी सुनील ठाकुर, आरक्षक विंध विनायक वर्मा, विकास पांडेय, दीपक ध्रुव, शुभम सोनी को निलंबित कर रक्षित केंद्र में अटैच कर दिया गया है।
एसआरपी रेल जेआर ठाकुर ने कहा, सरकारी कार्यालय में शराब सेवन कर डांस करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए एक हेड कांस्टेबल समेत चार कांस्टेबल को निलंबित कर लाइन अटैच किया गया है। मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]