



संजारी बालोद विधानसभा के ग्राम हथौद में आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया….आयोजन में कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी, सांसद प्रत्याशी भोजराज नाग सहित जिला व विधानसभा स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
.इस दौरान प्रत्याशी भोजराज नाग व सांसद मोहन मंडावी ने कार्यकर्ताओं को भाजपा के जीत के लिये चुनावी मंत्र दिया….वहीं मोदी की गारंटी के तहत जिस तरह प्रदेश में भाजपा ने बढ़त बनाकर सत्ता को भाजपा के नाम किया और महज तीन माह के भीतर कई वादों को पूरा किया गया उसी मोदी की गारंटी को जनजन तक पहुंचाने की बात प्रत्याशी भोजराज नाग ने कही….आयोजन में कांग्रेस से निष्काशित जिला पंचायत सदस्य ललीता पीमन साहू व पूर्व सरपंच संघ जिलाध्यक्ष लेखक चतुर्वेदी सहित 50 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए।