महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं का दिनभर लगी रही लम्बी कतारें , त्रिदिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव एवं अखंड सोलह प्रहरी नामयज्ञ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

[adsforwp id="60"]

सांकरा:- ग्राम बल्दीडीह में जोंक नदी किनारे स्थित जोंकेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर शिव भक्तों की दिनभर लंबी कतारें लगी रही,
दिनाँक7/3/24 से 9/3/24 तक त्रिदिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव एवं अखंड सोलह प्रहरी नामयज्ञ कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था 7ग्रामों के कीर्तन मंडली आये हुए थे जिसमे हजारों श्रद्धालुगढ़ उपस्थिति रहे।
श्रद्धालुओं के लिए सोलह प्रहरी नामयज्ञ कीर्तन का भी आयोजन था जो 2दिन तक लागातार चला और हर वर्ष की भांति इस बार भी भण्डारे का व्यवस्था रखा गया था जो पूरे दिन चलते रहे और हजारों की संख्या में लोगो ने भण्डारे का आनंद लिया

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]