अंडा सेक्टर के 11 गांवों में 1274 नौनिहालों को पिलाई गई पल्स पोलियों की दवा

[adsforwp id="60"]

अंडा // जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत अंडा सेक्टर में खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवेंद्र कुमार बेलचंदन के निर्देशन में 3 मार्च रविवार को स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों की उपस्थिति में चिकित्सकों द्वारा नवजात बच्चो को पोलियो बूथों में पोलियो दवाई की खुराक पिलाई गयी। जिसमे सुबह से टीम के रूप में प्लस पोलियो की डोज डॉक्टरों व नर्सो की देखरेख में0 से 5 वर्ष आयु के नौनिहालों को पोलियो ड्राप पिलाई गई। साथ ही बस स्टैंड आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पताल, स्कूलों में मोबाइल टीम द्वारा पोलियो ड्राप पिलाई गई।तथा दूसरे दिन दवाई पीने से छुटे बच्चों को गांव में गृह भेंट कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मितानीनें व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाये। पर्यवेक्षक अमरेशचंद श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दिवस अंडा सेक्टर के अंतर्गत 11 गांव के बुथों में लगभग 1274 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गईं है और 4 औ5 मार्च को दो दिनों तक गृह भेंटकर लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गई।इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों,कोटवार और महिला एवं बाल विकास विभाग का सक्रिय सहयोग लिया गया।

मो. युसूफ खान ✍????✍????
दुर्ग ग्रामीण ब्यूरो चीफ
Ⓜ️–9179799491

Leave a Comment