



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के प्रसिद्ध मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. पारंपरिक धोती और कुर्ते पहने प्रधानमंत्री तमिलनाडु के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शाम को मंदिर गए और पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी के आगमन पर मंदिर के पुजारियों द्वारा उन्हें पूर्ण कुंभम मंदिर सम्मान दिया गया, जिसके तहत उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार किया और प्रधानमंत्री को एक शॉल भेंट की.