प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के आखिरी 110 वे संस्करण मन की बात भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने पाटन विधानसभा के ग्राम आखरा बूथ में कार्यकर्ताओं के साथ किया श्रवण

[adsforwp id="60"]

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात में युवाओं को प्रोत्साहित करने को कंटेंट क्रिएटर योजना की घोषणा की
देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के इस सरकार के आखिरी 110 वे संस्करण मन की बात भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने पाटन विधानसभा के ग्राम आखरा के बूथ नं 140 में श्रवण किया
भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जैव विविधता वन्‍य जीव संरक्षण के लिए प्रत्‍येक ऐसे प्रयासों से और समृद्ध हो रही है। उन्‍होंने महाराष्‍ट्र में मेलघाट टाइगर रिज़र्व के निकट खटकली गांव में रह रहे जनजातीय परिवारों की प्रशंसा की, जो प्रकृति के साथ अद्भुत तालमेल बनाकर रह रहे हैं। स्‍थानीय लोगों ने सरकार की मदद से अपने घरों को होम-स्‍टे में बदल दिया है, जो उनके लिए आय का एक बड़ा साधन बन रहा है। इस गांव में रह रहे कोरकू जनजातीय समूह के प्रकाश जामकर का उल्‍लेख किया, जिन्‍होंने अपने दो हेक्टेयर ज़मीन पर सात कमरों का होम-स्‍टे तैयार किया है। उनका परिवार यहां आकर ठहरने वाले पर्यटकों के लिए भोजन-पानी की व्‍यवस्‍था करता है। उन्‍होंने अपने घर के आसपास औषधीय पौधों के अलावा आम के पेड़ और कॉफी के पौधे भी लगाए हैं।
श्री जितेन वर्मा ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में बकरी पालन का भी उल्‍लेख किया, जो लोगों के लिए आजीविका का एक प्रमुख साधन बन गया है। उन्‍होंने कहा कि ओडिशा के कालाहांडी में बकरी पालन से स्‍थानीय लोगों के जीवन स्‍तर में सुधार हुआ है। श्री मोदी ने प्रबंधन पेशेवर जयंती महापात्रा और उनके पति बीरेन साहू के प्रयासों की सराहना की, जिन्‍होंने मणिकास्‍तु एग्रो की स्थापना की और किसानों के साथ काम शुरू किया। जयंती और बीरेन ने एक मणिकास्‍तु बकरी बैंक भी खोला है और समुदाय स्‍तर पर बकरी पालन को बढ़ावा दे रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि आज इस दंपत्ति से पचास गांवों के एक हजार से भी अधिक किसान जुड़े हैं।
श्री वर्मा ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मन की बात में कहा कि देश के विभिन्‍न भागों में भीम सिंह भवेश जैसे अनेक लोग हैं, जो समाज सेवा के ऐसे महान कार्य कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि यदि देश का प्रत्‍येक नागरिक अपना कर्तव्‍य अच्‍छी तरह निभाता है, तो यह मजबूत राष्‍ट्र के निर्माण में सहायक होगा।

मन की बात श्रवण करने वालों में महामंत्री सुरेंद्र कौशिक उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार नटवर ताम्रकार अरविंदर खुराना कांतिलाल जैन अलका बाघमार मंत्री रोहित साहू आशीष निमजे अमिता बंजारे पवन शर्मा बोधन यादव मनोज मिश्रा दीपक चोपड़ा कार्यालय मंत्री मनोज सोनी सह कार्यालय मंत्री अनूप सोनी कोषाध्यक्ष विनोद अरोड़ा शह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल प्रवक्ता दिनेश देवांगन मीडिया प्रभारी राजा महोबिया सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष मदन वडई डॉ सुनील साहू सुनील अग्रवाल विजय ताम्रकार फतेह लाल वर्मा गिरेश साहू जितेंद्र यादव लेमन साहू रोहित राजपूत कृष्णा पटेल सहित मंडलों के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने श्रवण किया

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]