राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में शामील होने वाले बच्चों को किया गया योग मेट वितरण

[adsforwp id="60"]

दुर्ग // दशहरा मैदान रिसाली में शुक्रवार को योग सत्र के बाद राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के प्रशिक्षण मे शामिल होने जाने हेतु बच्चो को योग मैट का वितरण किया गया।15 प्रशिक्षणार्थियों को योग प्रशिक्षण हेतु योग मैट उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।,योग लंगर परिसर रिसाली के कार्यक्रम में नगर पालिक निगम रिसाली के सभापति केशव बंछोर पार्षद धर्मेंद्र भगत प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक अजीत पंडा प्रवीण चोपड़ा योग लंगर के संस्थापक अशोक माहेश्वरी सहित अन्य बच्चे शामिल हुए।

मो युसूफ खान ✍????✍????

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]