



सेलुद 14 फरवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत ग्राम पंचायत सेलुद में पाटन परियोजना एवं जामगांव एम परियोजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन आज 14 फरवरी को सेलुद के खेल मैदान में संपन्न हुआ।आपको बता दें पूरे पाटन विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक 78 जोड़े का सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की शुभारंभ में बजे गाजे के साथ बारात का स्वागत किया गया तत्पश्चात मंडप में वर वधू को बैठा कर हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया गया। 38 नंबर का जोड़ा गीता बंजारे संग यमन देशलहरा जो विकलांग है उसने भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शादी की जो आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा लोकप्रिय सांसद विजय बघेल रहे। अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर ने किया विशेष अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू, लोकामणी चंद्रकार,लालेश्वर साहू, खेमिन साहू ग्राम पंचायत सेलुद,जनपद सदस्य रवि सिन्हा, रेवती सोनकर जनपद,जनपद मीरा बाई सिन्हा, जनपद त्रिवेणी बंजारे,चंद्रिका साहू, मेहत्तर वर्मा निक्की भाले रहे।
श्री बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बहुत अच्छा योजना है इसमें सभी को शामिल होना चाहिए और खर्चीले शादी से बचते हुए सामूहिक आदर्श हुआ करना चाहिए ।प्रदेश में विष्णु देव सहायक की सरकार है पिछले में भी डॉक्टर रमन सिंह के सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना की शुरुआत की थी जो अनुअवरत आज भी चल रही है।
इस अवसर पर गायत्री वर्मा, पराखत साहू,सरिता साहू, गायत्री साहू सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम परियोजना अधिकारी सुमित गंटेचा व्यवस्था को देखते रहे और सुचारू रूप से विवाह को संपन्न कराया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने मंडप में बैठ कर विवाह को विधि विधान से संपन्न कराया।