



पाटन नगर पंचायत के इंदिरा नगर वार्ड में विगत 19 वर्षों से बह रही रामचरित मानस की अविरल धारा
जंहा लोग अपने काम काज छोड़ कथा सुनने दूर दूर से आ रहे है। प्रत्येक वर्ष फरवरी माह में यह आयोजन होता है जिसमे छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों के कथावाचकों की टोली ,टीम आते है व रामचरित मानस के प्रसंगों पर व्याख्यान व संगीतमय भजनों से लोगो को भावविभोर कर मंत्रमुग्ध करते है उसी भांति इस वर्ष भी ख्याति प्राप्त टीम प्रतिभागियों के रूप में अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं
इस मानस गान प्रतियोगिता को और भी आकर्षक के लिए भगवान हनुमानजी के द्वारा स्वयं आकर व्याख्या पक्ष को रामचरित मानस के दोहे स्वयं दे रहे है जिसे लोग काफी सराहना कर रहे है।
इस दो दिवस के आयोजन में 24 प्रतिभागी मंडली भाग ले रहे है । साथ ही रात्रि कालीन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक सन्ध्या का कार्यक्रम रखा गया है ,आपको बता दे कि यह आयोजन विगत 19 वर्ष से होते आ रहा है जो नगरवासियो के सहयोग से निरंतर चला आ रहा है।