मटिया (ह) मे कबड्डी प्रतियोगिता का समारोह के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी ने किया उद्घाटन

[adsforwp id="60"]

गुण्डरदेही/ ग्राम मटिया (हल्दी) मे लोहितांग कबड्डी क्लब के तत्वधान में कबड्डी प्रतियोगिता उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी थे। अध्यक्षता सरपंच दानी राम सिन्हा ने किया,
विशेष अतिथि अमृतानंद सिन्हा , पत्रकार रूपचंद जैन, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष लेख राम साहू, मीडिया प्रभारी पोषण साहू, तोरण सार्व, थे। अतिथियों ने खेल मैदान में पूजा अर्चना कर फीता काट कर उदघाटन किया। सांसद प्रतिनिधि मंडावी ने कहा कि खेल मनुष्य के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है, खेलो के खेलने से हमारी शारीरिक, मानसिक और सामाजिक सेहत में सुधार होता है इसलिए खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनना चाहिए। इस अवसर पर लोहीतांग कबड्डी कल्ब के अध्यक्षा महेश्वर यादव, उपाध्यक्ष संजय गोस्वामी, थानेश्वर साहू, खूब लाल डहरे, प्रदीप साहू, खेमन साहू, हेमन्त ठाकुर, नरेन्द्र नेताम, भूपेश डहरे, दोनी यादव, कृपा राम साहू, कौशल सारवा, गुलशन साहू, राजेन्द्र यदु, खिलावन निर्मालकर सहित समस्त ग्रामवासियों एवम खिलाड़ियों गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]