बेमेतरा के कठिया में आयोजित नवधा रामायण व मंडई में सांसद ने किया शिरकत 22 जनवरी का सभी को है बेसब्री से इंतजार – विजय बघेल सांसद दुर्ग

[adsforwp id="60"]

भिलाई / दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में बेमेतरा विधानसभा के ग्राम कठिया में सांसद विजय बघेल के आगमन पर ग्रामवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सांसद बघेल ने नवधा रामायण और मंडई में शिरकत की। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि 22 जनवरी का हम सब को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। मन में बहुत ही उत्साह, उमंग और खुशी है। अयोध्या में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस खास अवसर को यादगार बनाने हम सभी दीपावली त्यौहार से भी बढ़ कर खुशियां मनाएंगे।
उन्होंने कहा जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने संयोजित तरीके प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के आयोजकों से मिल कर देश भर में जो माहौल बना दिया है, सोच मोदी जी की ही हो सकती है। भगवान राम हमारे इष्ट है और खास कर जब हम भांजे के रूप में उनको मानते हैं उनका पवित्र स्थल अयोध्या पर राम मंदिर बनने जा रहा है उस में विराजमान होने जा रहे हैं हमारे मन में बहुत ही खुशियां है और खास कर छत्तीसगढ़ वासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे सब भगवान श्रीराम को भांजे के रूप में उनको मानते हैं। उनका पवित्र स्थल अयोध्या पर राम मंदिर बनने जा रहा है। उसमें विराजमान होने जा रहे हैं। हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है।
श्री बघेल ने कहा नवधा रामायण और मंडई में आप सभी से मिलकर अपनत्व का भाव मिलता है । उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मोदी जी ने आह्वान पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक सभी मंदिरों में साफ सफाई में सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो। यह जनवरी का पावन महीना और साल इतिहास में अंकित होगा। यह साल सन् 2024 जिसका इंतजार 500 साल से सभी को था। अब 22 जनवरी को यह इंतजार खत्म होने जा रहा है। इस अवसर पर राजेश दीवान, राहुल टिकरिहा, सुरेश पटेल , ठाकुर साहब, राजकुमारी जी व ओमकार साहू सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]