ग्राम अरसनारा के किसानों ने अरसनारा में नवीन सोसायटी खोलने की मांग को लेकर सह सहायक प्रबंधक को सौपा ज्ञापन

[adsforwp id="60"]

ग्राम अरसनारा के ग्रामीणों ने सह सहायक प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा व आपने मांगो को रखते हुए कहा कि अरसनारा से फुंडा सोसायटी की दूरी 8 किलोमीटर है। जिससे किसानों को आने जाने में परेशानी व परिवहन चार्ज अधिक लगता है।
फुंडा सोसायटी पाटन ब्लाक का सबसे बड़ा सोसायटी है। जिसमें 8 गांव आते है। जिससे किसानों को धान बेचने में दिक्कत होती है।
ज्ञात हो कि शासन के नवीन योजना के तहत 3 ग्राम पंचायत मिलकर एक धान संग्रहण केंद्र खोलने की घोषणा हुई है।व पूर्व में भी ग्राम अरसनारा में धान खरीदी केंद्र के लिए जगह चयन हो चुका था। लेकिन किन्हीं कारण वश बन नही पाया है जिसके कारण किसानों ने पुनः
अरसनारा में नवीन सोसायटी खोलने की मांग की है

स्थानीय जनप्रतिधि सहित ये किसान रहे उपस्थित-

सुलेन साहू, जयप्रकाश साहू रमेश साहू रामनारायण वर्मा, मंथीर साहू ,परदेशी पटेल ,दुर्योधन साहू ,अनुज वर्मा, अर्जुन साहू, बुधर,,रामनिवास साहू ,रामकृष्ण निर्मल,देवेंद्र साहू , राहुल साहू ,नोहर साहू, तनमय धुरंधर ,कृष्णा चन्द्राकर संतोष यादव, कोमल वैष्णव शामिल रहे।
उक्त जानकारी कोमल वैष्णव ने दी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]