राजेश साव बने क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि

[adsforwp id="60"]

पिथौरा /छुवालीपतेरा जनपद पंचायत पिथौरा सरपंच संघ के सचिव एवं ग्राम पंचायत कंचनपुर सरपंच राजेश साव को आज क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्यअतिथि बनाया गया और भारती जनता पार्टी के युवा नेता त्रिलोचन पटेल को विशिष्ट अतिथि बनाया गया ,
राजेश साव एवं ग्रामीण युवा नेता त्रिलोचन पटेल ने टेमरी और डोंगरिपाली के टीम को टॉस करवाया जिसमे डोंगरिपाली के टीम टॉस जीते और बेटिंग करने का फैसला लिए ,छुवालीपतेरा में क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ हो चुका है , क्रिकेटर अपना खेल का प्रदर्शन करने बहुत दूर दूर आ रहे है और अपना अपना खेल का प्रदर्शन दिखा रहे हैं छुवालीपतेरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिकेट मैच जो जीत वही शिकन्दर का आयोजन रखा गया , खिलाड़ियों और दर्शकों की काफी भीड़ देखने को मिला साथ ही दर्शक जोर जोर चिल्लाते , उनके चेहरे पर मुस्कान कहते मार चौका मार छक्का , काफी भीड़ और काफी उत्साहित हैं
ग्रामीण एवं दर्शक ,क्रिकेट मैच के कार्यक्रम में सम्मिलित मुख्यअतिथि राजेश साव , विशिष्ट अतिथि त्रिलोचन पटेल जेएमसी क्रिकेट क्लब समिति के कप्तान दीपक पंडा ,राहुल नाग उप कप्तान दुबल प्रधान सचिन नायक ,कुलदीप नायक ,कमलेश नायक ,धीरज नायक, रेशम विशाल, सुमन विशाल ,भूपेंद्र मंजू ,विजय सांड ,मनोज प्रधान सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे

Leave a Comment