ग्राम चुनकट्टा (पाटन)में 13 जनवरी से क्रिकेट स्पर्धा का भव्य आयोजन ग्राम चुनकट्टा (पाटन)में

[adsforwp id="60"]

पाटन विधानसभा न्यू ज्योति क्रिकेट क्लब द्वारा पाटन ब्लाक के ग्राम ग्राम चुनकट्टा में 13 जनवरी से टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया है। 13 जनवरी की सुबह 10 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। प्रवेश शुल्क मात्र 400 रु रखा गया है। प्रथम पुरस्कार 10001 रु नगद व वीनर ट्रॉफी द्वितीय पुरुस्कार 7001 रु नगद व रनर अप ट्रॉफी ,तृतीय पुरुस्कार 5001 रु नगद व रनर अप ट्रॉफी व चतुर्थ पुरुस्कार 3001 रु नगद व रनर अप ट्रॉफी दिया जाएगा ।इसके अलावा अन्य विशेष पुरुस्कार भी रखे गए है

Leave a Comment