आदिवासी गोड़ समाज पछगइहा के द्वारा बोरगहन चौक अचौद मे मनाया गया शहीद वीरनारायण सिंह के सहादत दिवस

[adsforwp id="60"]

गुण्डरदेही/आदिवासी गोड़ समाज पछगइहा के द्वारा बोरगहन चौक अचौद मे शहीद वीरनारायण सिंह के सहादत दिवस मनाया गया।
छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीरनारायण सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पण की गयी समाज के महिलाओ द्वारा कलश यात्रा निकली गयी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि थानसिंग मंडावी थे। अध्यक्षता सरपंच बोरगहन संतराम चंद्राकर, विशेष अतिथि भाजपा आई टी सेल प्रमुख मोपेन्द्र कुमार साहू,दुलार सिंह ठाकुर,चतुर सिंह ठाकुर, कमलेश ठाकुर, खिलावान साहू थे, आदिवासी समाज के बच्चो के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया अतिथियों का सम्मान आदिवासी समाज की परम्परा एवं संस्कृति के अनुसार पीला चावल एवं पगड़ी बांध कर किया गया इस अवसर पर उमाशंकर ठाकुर, जनक नेटी, पचूराम ठाकुर, धीरज ठाकुर, सारदा ठाकुर, लचमन ठाकुर, बिसाहू ठाकुर, दलगंजन ठाकुर, मोहन बघेल,शैल देवी ठाकुर, विमला बाई,रमिया बाई कोर्राम, कलिसा ठाकुर, कान्ति, जानकी, सरिता ठाकुर सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। मंच संचालन दुलार सिंह ठाकुर ने किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]