



कराते मास्टर हरीश साहू +(जिलाअध्यक्ष– शोतोकान कराते दुर्ग) ने बताया की 27 दिसंबर को श्री बालाजी विद्या मंदिर देवेंद्र नगर रायपुर में 27वां नेशनल कराते चैंपियनशिप हुआ
जिसमे 11 राज्यों के लगभग 400 कराते खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे दुर्ग जिले के 36 कराते खिलाड़ियों ने भाग लिया और छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया और 22 मेडल पर कब्जा किया और अपना व अपने माता–पिता गुरु , विद्यालय और पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया
मेडल प्राप्त किए हुए खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है –अनमोल साहू (गोल्ड मैडल) ,छाया साहू (सिल्वर), साक्षी साहू(ब्राउंस), यामिनी साहू(गोल्ड), नम्रता साहू (सिल्वर), वैशाली देवांगन (गोल्ड), देविका साहू (गोल्ड),करिश्मा साहू(सिल्वर), रेणुका साहू (गोल्ड),माया साहू(गोल्ड), चांदनी यादव (ब्राउन) , सलोनी यादव (ब्राउंस),लोपिता मिश्रा (सिल्वर), चोमेश पाल(गोल्ड) , यामिनी कुर्रे(गोल्ड) , मीनू कुर्रे(सिल्वर) , मुस्कान भारती(गोल्ड), करीना कुमार (गोल्ड), तेजस्वी साहू(सिल्वर) ,सानिया साहू(सिल्वर) , कुमकुम साहू(ब्राउंस) ,लक्ष्मी साहू (गोल्ड),
सभी कराते खिलाड़ियों का कराते मास्टर हरीश साहू ने उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि यह कराते खिलाड़ियों की मेहनत है जो चैंपियनशिप के लिए सुबह शाम मेहनत किया ,और कराते का खूब अभ्यास किया और मेडल प्राप्त किए ऐसे बच्चो के साथ मेरा आशीर्वाद सदेव बना रहेगा मै इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और बहुत बहुत बधाई देता हूं ।