कराते मास्टर हरीश साहू ने 36 कराते खिलाड़ियों का किया चयन

[adsforwp id="60"]

शासन द्वारा चलाया जा रहा रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा सभी शासकीय विद्यालय में कराते का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमे दुर्ग जिले के कराते मास्टर हरीश साहू +(जिलाअध्यक्ष– शोतोकान कराते) द्वारा दिया जा रहा है

जिसमे रायपुर में होने वाले 27वां नेसनल कराते चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु कराते मास्टर हरीश साहू ने 2 छात्र और 34 छात्राओं का उनके योग्यता के आधार पर चयन किया है जो की दुर्ग जिले के प्रतिनिधित्व करेंगे छात्र छात्राओं की नेशनल चैंपियनशिप में चयन होने पर विद्यालय के प्रधान पाठक व प्राचार्य ने अपने विद्यालय के चयनित कराते खिलाड़ी छात्र छात्राओं को शाबासी दी और अपने तथा अपने माता ,पिता,गुरु तथा विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की शाला परिवार में खुशी की लहर है

,चैंपियनशिप में चयन कराते खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है – अनमोल साहू ,छाया साहू , साक्षी साहू, यामिनी साहू, नम्रता साहू , वैशाली देवांगन , देविका साहू ,करिश्मा साहू रेणुका साहू ,माया साहू चांदनी यादव , सलोनी यादव ,लोपिता मिश्रा , चोमेश पाल , यामिनी कुर्रे , मीनू कुर्रे , मुस्कान भारती करीना कुमार , तेजस्वी साहू सानिया साहू , कुमकुम साहू लक्ष्मी साहू , तेजवरी साहू शाहिदा बेगम , मेघा गोस्वामी संगम वर्मा , प्रियल साहू मोक्ष साहू , पुष्पलता साहू, कोमीन साहू , भारती साहू, धरनी साहू , दुर्गेश निषाद मनीष देवांगन , कला साहू तिलक कुर्रे , सभी कराते खिलाड़ियों का कराते मास्टर हरीश साहू ने उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Leave a Comment