



26वीं राज्य स्तरीय ब्लैक बैल्ट एवं मास्टर ट्रेंनिग सेमिनार हुआ भव्य आयोजन जिसमें 300 महिला एवं पुरूष प्रतिभागियों ने 10 जिलों से भाग लिया कार्यक्रम का आयोजन धर्म की नगरी सिरपुर के पावन भूमि पर आयोजन किया गया था जिसमें महासमुंद , गरियाबंद , बालोद , धमतरी , रायपुर , बलौदाबाजार, सारंगढ़ बिलाईगढ़, रायगढ़, दुर्ग, सहित 10 जिलों से मास्टर ट्रेनरों ने भाग लेकर 3 दिनों तक महानदी के तट पर ब्लैक बैल्ट का फिजिकल ट्रेंनिग एवं टेक्निकल ट्रेंनिग लिया
जिसमें समस्त वर्णित जिलों से मुख्य रूप से प्रभारी उपस्थित रहे वीरेंद्र डड़सेना, राजेश चक्रधारी, मीरा पंडा, जगन्नाथ साहू, वंशिका चौहान, हरिशंकर देवांगन, रुकमणी रौतिया, पूजा जगेंद्र, रेशमा कुर्रे, हेमलाल वर्गे, रवीना साहू, चिंतामणी, योगेश कुमार, बाला राम रावत , भगवती बांधे,शारदा निर्मलकर, दीपक निषाद, अभिषेक अजगले, विवेक प्रधान, बृजेश मिश्रा, सूर्यकांत मिश्रा, कमलेश खड़िया, त्रिलोचन साहू, सीमा , रोशनी, लाजेश्वरी, आदि के साथ अन्य प्रभारी उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूनाइटेड शोतोकान कराते डू इंडिया के सचिव शिहान वरुण पांडेय जी के साथ सी एल साहू , अश्वनी जी, राजू श्रीवास्तव, जी उपस्थित रहे एवं स्वयं प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिए । कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता उपेंद्र प्रधान सचिव जिला शोतोकान कराते संघ महासमुंद एवं वीरेंद्र डड़सेना अध्यक्ष ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षको शारिरिक रुप से दक्ष कर नए सेल्फ डिफेंस की टेक्निकल जानकारी देना है प्रशिक्षण का आयोजन जल और सुखी मिट्टी , उसके पश्चात रेत के दिया गया ताकि हर परिस्थितियों में प्रशिक्षक तैयार रह सके और अन्य लोगों को इस गुर को सीखा सकें । कार्यक्रम के आयोजक श्री उपेंद्र प्रधान ने सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षको को सुभकामनाये देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किये।