



रिसाली / पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शनिवार को रिसाली निगम के विभिन्न वार्ड के प्रमुख कार्यकर्ताओं के घर जाकर जाकर उनसे भेट मुलाकात की।जिसमे कहा की चुनाव भले ही हारे हैं। लेकिन दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के आम जनमानस मे एक पहचान छोड़े हैं हमेसा यहां कि जनता व कांग्रेस के हों या फिर किसी भी पार्टी के नेता हो याद हर कोइ हमेशा करेंगें कारण पुर्व मंत्री का सरल स्वभाव उनके द्वारा कराये गये विकास कार्य है ।जो विकास पिछले 30 वर्षों मे नही हुवे हैं ना आगे कोइ कर सकता है। इतने कार्य किये हैं और तो और सबसे बड़ी उपलब्धि नगर पालिका निगम रिसाली बनाकर हर वार्डों मे नेता बनने का अवसर दिया ।जो कभी नही सोचा होगा वह आज और कल पार्षद होगा महापौर सभापति होगा चाहे किसी भी पार्टी का हो नेता जरुर बनने का अवसर दिया है ।इस बात को झुठलाया नही जा सकता है। फिर चाहे वहॉटसप मे कुछ भी बुराई करता है लेकिन दिल कि गहराई से मानना होगा ।जो सच है वह सच ही रहेगा वैसे सरल स्वभाव के धनी मिलनसार व्यक्ति हमारे पुर्व विधायक एवं प्रदेश छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आज हर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कांग्रेस परिवार से निरंतर मिलकर आभार व्यक्त कर किया।हार जीत अलग बात है। लेकिन कांग्रेस परिवार के सदस्य तो हमेसा उनके साथ होगा ।आज हमारे नगर पालिका निगम रिसाली झेत्र के कांग्रेस जनों से मिलने पहुंचे थे ।उमरपोटी नेवई भाठा मरौदा सेक्टर रिसाली सेक्टर के कांग्रेस जनों के बीच बैठकर चर्चा किये हैं। चन्द्रनगर में शत्रुहन धनकर के घर नेवई भाठा मे पुर्व एलडरमेन श्रीमती संगीता सिंग के निवास मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकूंद कुमार भाऊ ब्लॉक महामंत्री चंद्रकांत कोरे महापौर परिषद के सदस्य अनुप डे चंद्रभान सिंह ठाकुर श्रीमती ईशवरी साहू गोविन्द चतुर्वेदी चंद्र प्रकाश निगम सिंग पार्षद विनय नेताम पुर्व एलडरमेन मो. निजाम संतुदास मानिक पुरी अनिल भारती युवा नेता आनंद सिंग डॉ. गिरधर साहू गंभीर साहू श्रीमती उषा मिश्रा, शत्रुघन धनकर , शामिल थे। वार्ड के कांग्रेस जनों से मिलकर चर्चा कर हम सभी कांग्रेस जनों को चुनाव मे प्रत्यक्षअप्रत्यक्ष रुप से कांग्रेस के लिए कार्य करने पर धन्यवाद आभार माना है ।और यह भी विश्वास दिया है हमेशा हम सभी कांग्रेस जनों एवं आम जनमानस के साथ रहूंगा।
दुर्ग ग्रामीण से
मो युसूफ खान