



अंडा / ग्राम मचांदुर में दिन गुरुवार को हजरत जिंदा शाह मदार में 16वीं के मुबारक मौके पर चादर पोसी पेश की गई। मदार शाह के हक में फातिहा पढ़ी गई तथा सलातो सलाम का नजराना पेश किया गया। मचांदूर सहित पूरे प्रदेश देश में अमन-चैन की दुआएं मांगी गई। शाम 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक कुरेशी परिवार के तरफ से आम लंगर का इंतजाम किया गया था। जिसमें समस्त मुस्लिम परिवार के लोग लंगर का लुत्फ उठाया ।इस मुबारक मौके पर रहमुद्दीन
कुरेशी, अमीरुद्दीन, हाजी दाऊद खान ,शफीर खान (बाजार ठेकेदार), रमजान खान, चांद खान (नेताजी) ,विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Md.yousuf.khan