



अंडा / ग्राम गुढ़ियारी चौक (गाडा़डीह) में शिवतत्व शिव महापुराण कथा का आयोजन आज 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजन किया गया है। इसमें प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक आचार्य बाल व्यास मुरलीधर उपाध्याय कथा सुनाएगें। शिवकथा कथा की शुरुआत कलश यात्रा के साथ होगी।