छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल पहुंचे अपने गांव कुरुदडीह , परिवार के साथ परंपरानुसार “बढ़ौना” रस्म का किया निर्वहन

[adsforwp id="60"]

सीएम भूपेश बघेल परिवार के साथ अपने गांव कुरुदडीह पहुंचे जहां उन्होंने खेतों में फसलों की लुआई पूरी हो जाने के बाद लुआई को अंतिम रूप देते हुए परंपरानुसार “बढ़ौना” रस्म का निर्वहन किया। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये कहा कि – आज अपने खेत के ब्यारा में धान की गुणवत्ता देखी। इस बार धान की अच्छी पैदावार हुई है। महतारी की कृपा सब पर बनी रहे

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]