मतदान दल के अधिकारियों को मतदान सामग्री वितरण केंद्र में सुबह 6 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य

[adsforwp id="60"]

मतदान दल में लगे सभी पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02, एवं 03 को सामग्री वितरण 16 नवंबर 2023 को सुबह 6 बजे वितरण केन्द्र 63- दुर्ग ग्रामीण एवं 67- अहिवारा शासकीय पालिटेक्निक कालेज दुर्ग में, 62- पाटन, 64-दुर्ग शहर, 68- साजा (आंशिक), 69- बेमेतरा (आंशिक) मानस भवन दुर्ग में तथा 65- भिलाई नगर, 66- वैशालीनगर शास. विश्वनाथ यादव तामस्कर, स्ना. स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग (साईस कॉलेज) में की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जयसवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी अधिकारियों को अनिवार्यतः अपनी उपस्थिति देकर अपने दल क्रमांक प्राप्त कर दल एवं सेक्टर अधिकारी से परिचय प्राप्त करने को निर्देशित किया गया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]