विराट कोहली ने जड़ा 49वां वनडे शतक, सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंचे

[adsforwp id="60"]

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर कोहली आईसीसी विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस में मुकाबला खेल रहे हैं.

कोहली की नजर अपने 49वें वनडे शतक पर है. वह 49वां शतक जड़ते ही दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के वनडे में सर्वाधिक शतकों की बराबरी कर लेंगे. विराट मौजूदा विश्व कप में शानदार लय में हैं. विराट कोहली मौजूदा विश्व कप में अपने रनों की संख्या 500 के पार पहुंचा चुके हैं. इस विश्व कप में वह 500 या इससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

विराट कोहली को उनके जन्मदिन के मौके पर ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. 35 साल के कोहली को जन्मदिन की बधाई देने वालों में बीसीसीआई, आईसीसी से लेकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़, आर अश्विन, पत्नी अनुष्का शर्मा आदि हैं. 35 साल के कोहली मौजूदा विश्व कप में बेहतरील लय में हैं. वह 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. कोहली आज सबसे कम पारियों में 49वां वनडे शतक ठोक सकते हैं

Leave a Comment