



नवरात्रि पर्व में माता भक्ति के प्रति आगाध श्रद्धा से लबरेज भक्त अलग अलग अंदाज से माता की सेवा भक्ति में रमे नजर आते हैं उसी क्रम में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष शिवम् सुंदरम धुमाल ग्रुप फेकारी की ओर से पंचमी पर भव्य चुनरी यात्रा ग्राम फेकारी से होकर परसाही तक निकाला जाएगा ,
माता की चुनरी यात्रा में लोग बाजे गाजे, डीजे से झूमते नाचते इस कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लेते हैं जिसमे आसपास के ग्रामीणजनो की भीड़ देखते बनती है।