स्व पुकेश्वर सिंह भारदीय शास. महा,.निकुम दुर्ग की यूथ रेडक्रास सोसायटी द्वारा गांधी जयंती पर महाविद्यायालय के छात्रों के लिए एक दिवसीय रक्तसमुह जांच एवं हिमोग्लोबिन टेस्ट शिविर का हुआ आयोजन

[adsforwp id="60"]

स्व पुकेश्वर सिंह भारदीय शास. महा,.निकुम दुर्ग की यूथ रेडक्रास सोसायटी द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में महाविद्यायालय के छात्रों के लिए एक दिवसीय रक्तसमुह जांच एवं हिमोग्लोबिन टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमे निकुम के छात्र छात्राएं और स्टाफ ने अपनी रक्त जांच करा कर हिमोग्लोबिन के स्तर की जानकारी प्राप्त की।
प्राचार्य डॉ डी के बेलेंद्र ने स्वास्थ्य शिविर के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि युवा छात्र को अपने स्वस्थ के लिए जागरूक होना चाहिए। डाक्टर ओपी चंद्रा ने ब्लड ग्रुप के बेसिक जानकारी दी।
रेडक्रॉस प्रभारी श्रीमती अंजुरानी ठाकुर ने हीमोग्लोबिन के स्तर का स्वास्थ पर क्या प्रभाव पडता है, इस पर चर्चा की । कुल 120 विधार्थी और 5 स्टाफ ने अपना टेस्ट करवाया जिसमे 4 छात्रा एनिमिक पाई गई।
इस आयोजन में महाविधालय के प्राध्यापक डॉ सीमा जायसवाल, पुजा सोढ़ा,श्रीमती अन्नपूर्णा यादव,श्री वेदप्रकाश ठाकुर, डा शिप्पी देवांगन तथा हर्षा,नीलम,मोहित,चांदनी,पंकज आदि रेडक्रास के स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया

Leave a Comment