उरमाल सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 111 यूनिट किया गया रक्तदान, जिसमे 35 यूनिट महिला और 4 दिव्यांग ने भी किया दान, प्रयासों की हो रही जमकर सराहना

[adsforwp id="60"]

देवभोग:-स्वच्छता दिवस के अवसर पर आज उरमाल सरस्वती शिशू मंदिर संचालन करने वाली संस्थान मां खम्बेश्वरी बाल संस्कार संस्थान ने स्वच्छता के साथ-साथ विशाल रक्तदान शिविर का भी सफल आयोजन किया। जिसमे संस्था के सभी कर्मी के अलवा उरमाल नगर के सभी वर्ग के लोग,आस पास के गांव से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर 114 यूनिट रक्तदान करने का रिकार्ड बनाया है। संस्था के व्यवस्थापक जसवंत गोयल ने अखिल भारतीय 13 पंथीय युवा समिति के आग्रह पर यह आयोजन करवाया है। राजधानी के आशीर्वाद बल्ड सेंटर ब्लड यूनिट का संग्रह किया है।जसवंत गोयल ने कहा की पिछले एक वर्षो प्रदेश के किसी भी जिले के अस्पताल में इस संस्था के संपर्क में आने वाले के काम में इस यूनिट का उपयोग किया जाता है,गोयल ने रक्त दान के लिए आगे आए माता बहनों एवम उन दिव्यांग जनों का आभार जताया जिन्होंने ने मानव मूल्यों को समझ रक्त दान के लिए आगे आए। आयोजन में पुनीत राम नागेश , पारेश्वर,रामकन्या जोशी,अब्दुल रज़्ज़ाक, अमृतलाल जैन ,देवन्तीन बाई समेत समिति के सभी सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।आयोजन को सफल बनाने सरस्वती शिशु मंदिर संकुल उरमाल के सभी आचार्य दीदी एवं ग्राम वासियों का सहयोग रहा।

*क्षेत्र के जरूरत मंद लोग होते है लाभान्वित*:-जसवंत गोयल इस संस्था से जुड़े हुए हैं,जो जरूरत मंद लोगों की हर संभव मदद करते हैं। यही वजह है की गोयल के आग्रह पर आज बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान के लिए आगे आए। बीते वर्ष इस शिविर का आयोजन देवभोग में हुआ था,जहां लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया था।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]