मचांदुर / गुरुवार को सुबह जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर मचांदुर के मुस्लिम भाईयों ने जुलूस मुहम्मदी निकालकर ईद की बधाइयां दी ।
सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग मदीना मस्जिद में एकत्रित हुए।
जहां मस्जिद के पेश ईमाम के द्वारा परचम कुशवाई कर मुहम्मदी जुलूस प्रारंभ हुआ जो आम गलियों से गश्त करते हुए मेन रोड, हाईस्कूल से होते हुए पुनः मस्जिद पहुंच कर जलसे का समापन किया गया।

जुलूस में महिला, पुरुष एवं बुजुर्ग शामील हुए। झंडे लिए युवा बच्चे चल रहे थे। हमारे नबी की शान बच्चा-बच्चा है कुर्बान, आका की आमद मरहबा, मरहबा या मुस्तफा के नारों से नगर को गुंजा दिया।
इस बीच जुलूस में शामिल लोगों को जल व पेय पदार्थ जगह- जगह वितरित किया गया।
सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स तैनात रहा, पुलिस के अधिकारी लगातार निगरानी करते रहे।
ईद मिलाद-उन-नबी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस की याद में मनाया जाता है। यह उत्सव मोहम्मद साहब के जीवन और उनकी शिक्षाओं की भी याद दिलाता है।
मिलाद-उन-नबी इस्लामी माह के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 11वें और 12वें दिन मनाया जाता है।मस्जिद के ईमाम साहब सामने चल रहे थे।
जश्ने ईद मिलाद उन नबी पर हमारे नगर और इस देश दुनिया में अमन चैन की दुआएं मांगी गई।
इस खुशी के मौके पर शाम को रज़ा मुस्लिम कमेटी की तरफ से आम लंगर का इंतेजाम किया गया था।
इस मौके पर पेश इमाम अब्दुल बाकी,हाजी दाऊद खान, रहमुद्दीन कुरैशी, मिर्जा पीर बेग, चांदखान, नवाब खान,अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर अय्युब खान,मुनव्वर खान, रमजान, मुजुबुद्दीन
, सफीर खान,मो. युसूफ खान व समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
दुर्ग ग्रामीण रिपोर्टर– मो युसूफ खान







