राज्य महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक ने की परिवार परामर्श केन्द्र जांजगीर के अंतर्गत संभागीय स्तरीय महिला आयोग कार्यालय जांजगीर का लोकार्पण

[adsforwp id="60"]

जांजगीर चांपा

जिला न्यायालय जांजगीर के सामने में नवीन परिवार परामर्श केन्द्र भवन बनाया गया है, उक्त भवन में संभाग स्तरीय महिला आयोग कार्यालय का भी निर्माण किया गया है जिसका लोकार्पण आज दिनांक 27.09.2023 को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक द्वारा की गई है।


जिसमें रेंज के जिला जांजगीर-चाम्पा के अलावा जिला बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला पेण्ड्रा, कोरबा, रायगढ़, सारंगढ़ भिलाईगण के जिला के पीड़ित पक्षों का आवेदनों का सुनवाई कर त्वरित निराकरण किया जावेगा।

उक्त लोकार्पण कार्यक्रम में अनिल सोनी अति पुलिस अधीक्षक अर्चना उपाध्याय महिला आयोग सदस्य, काउसर तान्य अनुरागी पाण्डेय, ऋषिकांता राठौर, सखी वन सेंटर के नीशा खान, सरस्वती सोनी, जिला विधिक प्राधिकरण जांजगीर से लक्ष्मी प्रसाद जयसवाल काउंसर, मंजूलता राठौर, सउनि मोहन राठौर, महिला प्रआर सरोज खलखो, एनुका तिर्की, आर अशोक भारती महिला आरक्षक सुधा सोम उपस्थित थे।

जांजगीर चांपा से दुर्गेश यादव की रिपोर्ट

Leave a Comment