



मचांदुर / दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। स्वामी विवेकानंद जल की छायाचित्र की वंदना एवं कु जानकी एवं खोमिन द्वारा राजकीय गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यार्थियों को सत्यम, शिवम, सुंदरम और मधुरम चार दलों में विभाजित कर प्रश्न मंच आयोजित किया गया। जिसमें शिवम दल से कामदेव नीलोफर एवं तौहीद प्रथम स्थान प्राप्त किये। कुमारी वीणा, याचना भावना एवं साथी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया। ज्योतिष कुमार एवं नमन बघेल ने ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में भाग लिए सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य मैडम के हाथों से पुरस्कार वितरण किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीरजा रानी पाठक द्वारा स्वयंसेवकों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी से जुड़े सकारात्मक पहलुओं से अवगत कराया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर विकास ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ संगीता मैहुरिया, डॉ नीलम, सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ कल्याणी, प्राध्यापक वर्षा वर्मा, जागृति चंद्राकर एवं मुकेश सिन्हा उपस्थित रहे। प्रोफेसर एन एस इक्का ने कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया।
दुर्ग ग्रामीण रिपोर्टर–एम डी युसूफ खान