



दुर्ग / दुर्ग ग्रामीण विधानसभा व दुर्ग ब्लाक के ग्राम अंडा गांधीभांठा आंगनबाड़ी केंद्र क्र.2 में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने आंगनवाड़ी में मितानीन पूर्णिमा सिन्हा, कमलेश्वरी सिन्हा,लोमा सिन्हा, रमशीला,रंभा बाई,सविता चौहान व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मनाया इस अवसर पर डी पी चंद्राकर, गोपाल साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शकुन साहू, सहायिका कुसुमा ठाकुर व मुहल्ले की महिलाएं उपस्थित रहीं।
संवाददाता — मो. युसूफ खान