



बेमेतरा जिले के साथ पूरे प्रदेश में आज से फिर थम गया 102 और 108 का पहिया, मरीज को करना पड़ेगा परेशानियों का सामना, बता दे कि प्रदेश के आज 102 महतारी एक्सप्रेस व 108 संजीवनी एक्सप्रेस के पहिये आज से थम जाएंगे, क्योंकि यह दोनों के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अब हड़ताल का रुख कर लिये है, कर्मचारीयों ने अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव से भी चर्चा किया गया ।किंतु उन्होंने 108 102 ठेका होने का हवाला दिए, इसके बाद कर्मचारी हड़ताल का रुख कर लिए हैं।
संवाददाता – मो. युसूफ खान