हनोदा में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह,शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों का किया गया सम्मान

[adsforwp id="60"]

उतई।ग्राम हनोदा के हाई स्कूल प्रांगण में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों के लिए शिक्षक सम्मान समारोह(19वा वर्ष)का आयोजन युवा जन कल्याण संगठन एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति हनोदा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।शिक्षकों के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सिमा शर्मा,सुरुज कुर्रे व सुनीता चंदेल का भी सम्मान किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेन्द्र देशमुख(जनपद अध्यक्ष दुर्ग) थे।अध्यक्षता डॉ.बी..रघु सहायक संचालक शिक्षा जिला दुर्ग ने की।विशेष अतिथि गोविन्द साव विकास खंड शिक्षा अधिकारी दुर्ग तेजराम चंदेल सरपंच ग्राम पंचायत हनोदा,एस.एम.डी.सी. के अध्यक्ष विकास चंद्राकर ,प्रचार्या आर.नंदी थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तैल चित्रों पर पूजन अर्चन कर किया गया।कार्यक्रम का संचालन एस.एम.डी.सी के सदस्य देवी प्रसाद साहू ने की।मुख्यातिथि श्री देवेन्द्र ने कहा आज की शिक्षा और पहले की शिक्षा में बहुत अंतर हो गया है पहले गुरुकुल हुआ करते थे पर आज संभव नही है लेकिन हम गुरुकुल की तरह बच्चों को संस्कार दे सकते है बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होना ही शिक्षकों की असली पूंजी है।डॉ.बी.रघु ने कहा शिक्षक और समुदाय का सामंजस्य बहुत जरूरी है बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए।।
आयोजन में राजेश साहू(अध्यक्ष, शा.हाई स्कूल हनोदा),डोमन चन्द्राकर(अध्यक्ष,शा.पु.मा.शाला हनोदा)नरायण टंडन(अध्यक्ष शा.प्र.शाला हनोदा),गौकरण टंडन,पंचराम कुम्भकार,हीरालाल चंद्राकर,भोजराम साहू,बसंत चंदेल,दानु यादव(अध्यक्ष नई पहल स्टील बर्तन बैंक हनोदा)युवा संगठन के अध्यक्ष प्रकाश पटेल सहित राकेश,अजय,यशवंत,भूपेन्द्र, भेषराम,दिनेश,अरुण,राजीव,तुकेश्वर, यवेन्द्र तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

संवाददाता –एम डी युसूफ खान

Leave a Comment