



दुर्ग / विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर आयोजक यंग स्टार कबड्डी ग्रुप एवं ग्रामवासियों के सहयोग से 23 सितंबर दिन दिन शनिवार को ग्राम महमरा जिला दुर्ग में शाम 3 बजे से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रत्येक टीम प्रवेश शुल्क 201/ रुपये रखा गया है।
प्रतियोगिता में विजेता टीम को समिति द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा। जो इसप्रकार है प्रथम ईनाम चार हजार एक, द्वितीय तीन हजार एक, तृतीय दो हजार एक, बेस्ट रेडर के लिए पांच सौ एक,बेस्ट डिफेटर पांच सौ एक, बेस्ट आलराउंडर पांच सौ एक रुपये नगद पुरस्कार राशि दी जाएगी।
खेल के नियम व शर्तें
1. सभी मैच मैट में खेला जाएगा
2. विवाद की स्थिति में निर्णायक समिति का निर्णय सर्वमान्य होगा।
3. मैच राष्ट्रीय नियमानुसार खेला जाएगा।
4. नशे की हालत में खिलाड़ी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
5. एक खिलाड़ी एक ही टीम से खेलेगा।
6. टीम में पांच खिलाड़ी का वजन 50किग्रा.और 2 खिलाड़ी का वजन 55 कि.ग्रा.होना अनिवार्य है।
7. सभी नियम समिति के पास सुरक्षित रहेंगे।
8. एक टीम में खिलाड़ी एक ही गांव व एक ही क्लब का होना अनिवार्य है। उक्त जानकारी नेमीश साहू ने दी है।
संवाददाता –एम डी युसूफ खान