



मचांदुर / महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग ग्रामीण की ओर से ग्राम मचांदुर के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को टीका लगाकर व मुंह मीठा कराकर बच्चों का वजन मापकर वजन त्यौहार मनाया गया।
इसमें ग्रामीण महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान एक जागरूकता रैली भी निकाली गई।
सरपंच दिलीप साहू ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा बेटी को जन्म देना व उसे शिक्षित करना,हर महिला का फर्ज है।बेटी लक्ष्मी के रूप के समान होती हैं। बेटी और बेटा मैं भेदभाव नहीं करना चाहिए।इस अवसर पर सरपंच दिलीप साहू उपसरपंच गजेन्द्र कुमार साहू , श्रीमती उषा झा परियोजना अधिकारी, प्रमिला वर्मा पर्यवेक्षक ,पंच प्रवीण यदु,जयंती साहू,खिलेश्वरी साहू,सरस्वती देवांगन,माहेश्वरी,चंपा, योगेश्वरी,प्रभा साहू,रेखा यादव,ममता निषाद,दीपिका यदु,मोहनी साहू,टोमिन चंद्रकार,कामदेव विश्कर्मा,प्रभा साहू,प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
दुर्ग ग्रामीण रिपोर्टर–एम डी युसूफ खान 9179799491