धारदार हथियार से युवक पर हुआ हमला , युवक जख्मी लहूलुहान हालत में ,परिजनों ने बीचबचाव कर पहुचाया अस्पताल , आरोपी गिरफ्तार

[adsforwp id="60"]

जांजगीर चांपा

दिनांक 08.09.2023 को आरोपी रोहन सिदार उम्र 26 साल निवासी घोघरानाला थाना चाम्पा द्वारा शराब पीकर अपद्रव कर गाली गलौच कर रहा था जिसे उसके चाचा प्रार्थी/आहत सुरेश कुमार उम्र 44 साल निवासी घोघरानाला चाम्पा द्वारा गाली गलौच करने से मना किया तो तुम कौन होते हो मना करने वाले कहकर धारदार चाकुनुमा हथियार से हत्या करने की नियत से प्रार्थी के गले में हमला कर दिया, खुन बहने लगा जिसे आहत जमीन पर गिर गया घटना को देखकर परिजनो ने बीच बचाव किया और इलाज के लिए एनकेएच अस्पताल चाम्पा ले गयें, कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना चाम्पा में अपराध क्रमांक 454 / 2023 धारा 307 भादवि तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई है।

विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी रोहन सिदार उम्र 26 साल निवासी घोघरानाला थाना चाम्पा को घटना के संबंध में पूछताछ किया तो जुर्म स्वीकार करने से तथा उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकूनुमा हथियार बरामद कर विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 09. 09.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है

जांजगीर चांपा से दुर्गेश यादव की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]