



अंडा / ग्राम पंचायत करगाडीह के आंगन बाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार मनाया गया।इस अवसर पर संरपंच घनश्याम गजपाल ने बच्चो का तिलक लगाकर स्वागत किया।आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओ ने बच्चो का वजन किया।
सरपंच घनश्याम गजपाल ने इस अवसर पर सभी माताओं से अपील किया कि वे आंगन बाड़ी केंद्र से नियमित रूप से जड़े रहे तथा बच्चो के पोषण सम्बन्धित जानकारी लेते रहे।इस अवसर पर आंगन कार्यकरता कविता यादव,सहायिका चूड़ामणि साहू,टीकम यादव सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
दुर्ग ग्रामीण रिपोर्टर–एम डी युसूफ खान