पब्लिक स्कूल ग्राम तर्रा पाटन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

[adsforwp id="60"]

पब्लिक स्कूल ग्राम तर्रा पाटन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य श्रीमती दीपिका तिवारी और शिक्षकगण सी.के देवांगन , ध्रुव सर ,खिलेश्वरी तारम, मरकाम मैम, माया मेश्राम, आर.के साहू, पी.एल कलिहारे और आदि शिक्षक गण उपस्थित थे। सभी बच्चों ने दही लूट,मटकी फोड़ और भजन का आयोजन में हिस्सा लिया और अपनी सहभागिता दिखाई। इस शाला परिवार में ऐसे आयोजन होते ही रहते है जिससे की शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके और बच्चो का रुझान पढ़ाई की ओर लाया जा सके ।
यह विद्यालय 1952 से संचालित पाटन क्षेत्र का बहुत पुराना स्कूल की सूची में आता है यहां पढे हुए विद्यार्थी आज बहुत ऊंचे ऊंचे पद पर कार्यरत है। वर्तमान में यह विद्यालय अर्धशासकीय है जिसकी शासकीय करण की मांग शाला परिवार मुख्यमंत्री जी से रख चुके है पर अभी तक पूर्ण नही हुआ।
वेदनारायण ठाकुर
पूर्व छात्र PHSS tarra
के जानकारी अनुसार

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]