1से 13 सितम्बर तक आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रदेश व्यापी वजन त्यौहार का आयोजन ,अंडा के आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया गया वजन त्यौहार

[adsforwp id="60"]

अंडा / महिला औऱ बाल विकास विभाग द्वारा दिनाँक 1से 13 सितम्बर तक आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रदेश व्यापी वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत दुर्ग ग्रामीण परियोजना के ग्राम अंडा के सभी चारों आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया गया बच्चों को टीका लगाकर वजन लिया गया। जिसके तहत दर्ज बच्चों में से बच्चों का वजन और ऊंचाई लेकर पोषण स्तर निकाला गया ।पालको को आमंत्रण पत्र देकर वजन त्यौहार की जानकारी दी गई।बच्चों के पोषण स्तर को रिपोर्ट कार्ड में लिखकर पालको को बच्चों के ग्रेड की जानकारी दी गई।एवं सही औऱ पौष्टिक खानपान की जानकारी दी गई।महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा लोनारे द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। वजन लिए बच्चों की ऊंचाई और वजन का सत्यापन किया गया । उपस्थित सभी गर्भवती शिशुवती माताओं को बच्चे के पोषण स्तर ठीक रहने के फायदे बताए ,ग्रोथ चार्ट के हरे पीले व लाल रंगके महत्व को समझाते हुए, माताएं स्वयं आकर अपने बच्चे का पोषण स्तर जाने ,इसके लिए समझाइश दी गई। श्रीमती लोनारे ने केंद्र से लाभान्वित बच्चों गर्भवती और शिशुवती के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं उचित सलाह दी। तथा सामुदायिक ग्रोथचार्ट के माध्यम से पालको को पोषण स्तर की जानकारी दी गई। एवम आवश्यक सुझाव दिए गए।
वजन त्यौहार आयोजन में समस्त बच्चों के पालक ,गर्भवती शिशुवती, पंच मितानिन
बच्चों को टीका लगाकर वजन लिया। तथा महिलाओं को खानपान हेतु उचित सलाह दी गई। वजन त्यौहार के प्रचार-प्रसार हेतु रथ व वजन त्यौहार रैली निकाली गईं।
पोषण माह अंतर्गत बच्चों को पौष्टिक आहार खिलाने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शकुन साहू, दीपिका चौहान, द्रोपदी तारक, तारिणी, ललिता साहू,जानकी, सुभाष, ढालेश्वरी, योगेशवरी, जुलेखा खान,कुसुमा ठाकुर,रीना यादव, गिरिजा एवं पालकगण उपस्थित रहे।

दुर्ग ग्रामीण से एम डी युसुफ़ खान की रिपोर्ट 9179799491

Leave a Comment