



दुर्ग / महिला औऱ बाल विकास विभाग द्वारा दिनाँक 1से 13 सितम्बर तक आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रदेश व्यापी वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत दुर्ग ग्रामीण परियोजना के सेक्टर रसमड़ा के खपरी क्लस्टर के ग्राम सिलोदा के आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया गया जिसके तहत दर्ज बच्चों में से बच्चों का वजन और ऊंचाई लेकर पोषण स्तर निकाला गया पालको को आमंत्रण पत्र देकर वजन त्यौहार की जानकारी दी गई।बच्चों के पोषण स्तर को रिपोर्ट कार्ड में लिखकर पालको को बच्चों के ग्रेड की जानकारी दी गई।एवं सही औऱ पौष्टिक खानपान की जानकारी दी गई।महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन ,परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा झा तथा पर्यवेक्षक द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया टीम द्वारा वजन लिए बच्चों की ऊंचाई और वजन का सत्यापन किया गया । जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन ने उपस्थित सभी गर्भवती शिशुवती माताओं को बच्चे के पोषण स्तर ठीक रहने के फायदे बताए ,ग्रोथ चार्ट के हरे पीले व लाल रंगके महत्व को समझाते हुए, माताएं स्वयं आकर अपने बच्चे का पोषण स्तर जाने ,इसके लिए समझाइश दी।परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा झा ने केंद्र से लाभान्वित बच्चों गर्भवती और शिशुवती के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं उचित सलाह दी। ,कार्यकर्ता ललिता राजपूत द्वारा सामुदायिक ग्रोथचार्ट के माध्यम से पालको को पोषण स्तर की दी जा रही समझाइश का अवलोकन किया गया ,एवम आवश्यक सुझाव दिए गए।
वजन त्यौहार आयोजन में समस्त बच्चों के पालक ,गर्भवती शिशुवती, पंच मितानिन पर्यवेक्षक शशि रैदास ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ललिता राजपूत ,सहायिका हेमलता साहू उपस्थित रही।
बेलौदी–
ग्राम बेलौदी में वजन त्यौहार मनाया गया। इसका शुभारंभ सरपंच मुकुंद पारकर, जनप्रतिनिधि लक्ष्मी देशमुख, भुनेश्वरी देशमुख,सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती इंदु मिश्रा ने बच्चों को टीका लगाकर वजन लिया। परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा झा द्वारा वजन त्यौहार का निरीक्षण सत्यापन बच्चों का वजन लैकर किया गया।तथा महिलाओं को खानपान हेतु उचित सलाह दी गई। वजन त्यौहार के प्रचार-प्रसार हेतु रथ व वजन त्यौहार रैली निकाली गई।इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रोहिणी देशमुख, चमेली पारकर,तिजिया, पुष्पलता,सुनीता, ममता,पद्मिनी, भावना,आदि उपस्थित रहीं।
सिरसा खुर्द —
ग्राम सिरसा खुर्द के आंगनबाड़ी केंद्र क्र.1 में वजन त्यौहार मनाया गया। जिसमें पुष्पा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्ग,उषा झा परियोजना अधिकारी,ममता साहू उपस्थित रहीं। श्रीमती झा द्वारा पोषण माह अंतर्गत बच्चों को पौष्टिक आहार खिलाने की जानकारी दी गई। जिलापंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव द्वारा बच्चों का वजन, उंचाई माप लेकर पोषण स्तर जांची गई। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्षवंतीन,नेमा साहू, सुलोचना,किरण साहू एवं पालकगण उपस्थित रहे।
दुर्ग ग्रामीण से एम डी युसुफ़ खान की रिपोर्ट – 9179799491