



पाटन विधानसभा।शिक्षक दिवस पर ग्राम मर्रा में 5 सितम्बर की सुबह 11 बजे से गुरु सम्मान समारोह का भब्य आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुजनों का सम्मान करेंगे। बता दें कि श्री बघेल हर वर्ष शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान करते हैं। कार्यक्रम का आयोजन कृषि महाविद्यालय मर्रा के प्रांगण अयोजित किया गया है।, इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र मर्रा के नवनिर्मित महाविद्यालय भवन हाईटेक नर्सरी टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला इम्प्लीमेंट शेड बीज भंडार गृह एवं कृषक विश्रामगृह का लोकार्पण करेंगे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे ।अध्यक्षता मुकेश वर्मा कुलपति स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई करेगे। विशेष अतिथि गिरीश चंदेल कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, आर एस कुरील कुलपति महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विवि पाटन, सीताराम वर्मा, शयद फाजिल शिक्षाविद, कवि मीर अली मीर होंगे।इस अवसर पर लोक कलाकार अलका चन्द्राकर के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।