अंडा के शासकीय स्कूलों में रीड ए धान कार्यक्रम के तहत हुआ पुस्तक वाचन

[adsforwp id="60"]

अंडा / विकास खंड दुर्ग के ग्राम अंडा के सभी शासकीय प्राथमिक स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत् बच्चों में पठन कौशल विकसित करने हेतु 1 सितंबर को सुबह 11बजे से 11.30 बजे तक पुस्तक पठन कार्य किया गया।

बच्चों को पुस्तक को मित्र बनाकर नियमित रूप से पढ़ने का संदेश दिया गया।इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में शिक्षक श्रीमती संतोषी ठाकुर प्रधान पाठक, लक्ष्मीनारायण चंद्राकर, व पालकों का सहयोग रहा। शाला प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष मो. युसूफ खान पुस्तक वाचन करते हुए बच्चों को मार्गदर्शन दिये।इस अवसर पर तेजराम चौहान, मुरली सिन्हा, भूपेंद्र राजू यादव, शत्रुहन चंद्राकर,धनसिंग चौहान, नरेंद्र ढीमर,मालती मेश्राम,भागेश्वरी मेश्राम, उर्वशी ढ़ीमर,गुडडी चंद्राकर,ओमीन यादव सहित पालक व छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।

दुर्ग ग्रामीण रिपोर्टर–एम डी युसूफ खान

Leave a Comment