तुलसी मानस प्रतिष्ठान तहसील गुण्डरदेही के तत्वाधान में हुआ तुलसी जयंती समारोह का आयोजन, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी ने किया दीपप्रज्वलित, भगवान श्री रामचन्द्र के आदर्शों को करना चाहिए आत्मसात। — मंडावी

[adsforwp id="60"]

गुण्डरदेही/ ग्राम खुटेरी रंग में तुलसी मानस प्रतिष्ठान तहसील गुण्डरदेही के तत्वाधान में तुलसी जयंती समारोह आयोजित की गई। दीप प्रज्वलित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी थे विशेष अतिथि तुलसी मानस प्रतिष्ठान के तहसील अध्यक्ष जी आर साहू, सरपंच नविता साहू, उपसरपंच कौशल ठाकुर, सेवानिवृत शिक्षक खेमन सिंह ठाकुर, इंद्राणी नरेश साहू, सेवानिवृत शिक्षक सांवत राम साहू, पूर्व सरपंच पृथ्वी राम साहू, समाज सेवक योगेश्वर साहू थे। सांसद प्रतिनिधि मंडावी ने गोस्वामी तुलसी दास द्वारा रचित रामायण के दोहे के माध्यम से कहा कि भगवान श्री रामचन्द्र के आदर्शों का पालन कर आत्मसात करना चाहिए, गोस्वामी जी ने प्रकृति के सभी देवी, देवताओं, जीव जन्तु, पेड़ पौधे, ऋषि मुनियों को स्मरण कर राम चरित मानस की रचना की थी। इस मानस सम्मेलन में कुल आठ रामायण मंडलियों ने भाग लिया, मंच संचालन त्रेता चंद्राकर एवम राम कुमार साहू ने किया। इस अवसर पर जिला तुलसी मानस प्रतिष्ठान के अध्यक्ष लिलार सिंह सिन्हा, व्याख्याकार बलराम साहू, गौरी मानस मंडली के संचालक छबिलाल सार्वा, व्याख्याकार वेदराम साहू, सदानंद साहू, वन्दना साहू, पालक निषाद, देवनारायण साहू, सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

दुर्ग ग्रामीण रिपोर्टर–एम डी युसुफ़ खान

Leave a Comment