छत्तीसगढ़ फिनस्विमिंग टीम के 45 खिलाड़ियों और कोच मैनेजर सहित रवाना, महाराष्ट्र के पुणे में 3rd फिनस्विमिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में लेंगे भाग

[adsforwp id="60"]

दुर्ग। छत्तीसगढ़ फिनस्विमिंग एसोसिएशन जो कि तैराकी का नया खेल प्रारंभ हुआ है छत्तीसगढ़ फिनस्विमिंग टीम के 45 खिलाड़ियों और कोच मैनेजर सहित आज 1 सितंबर को दुर्ग रेलवे स्टेशन से रवाना होंगे।यह प्रतियोगिता सभी वर्गों में महाराष्ट्र के पुणे शहर में 3rd फिनस्विमिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जो 3 सितम्बर से 5 सितम्बर तक आयोजित है ।सभी खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर एवं छत्तीसगढ़ फिनस्विमिंग के संरक्षक विजय बघेल से सौजन्य मुलाकात किया और आशीर्वाद लिया। विजय बघेल सांसद दुर्ग ने खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करके और मेडल जीतने के लिए प्रोत्साहित किया। अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं उपाध्यक्ष खिलेश्वर चंद्राकर एवं सह सचिव श्रीमती नंदा साहू एवं आनंद चंद्राकर मीडिया प्रभारी कोच गीतेश्वर साहू, हीरामन रावत एवं छत्तीसगढ़ फिनस्विमिंग के विधि सलाहकार जयंत वर्मा और पोखन साहू पीटीआई उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ फिनस्विमिंग के संयोजक व महासचिव तामेश्वर घंघोरी ने प्रतियोगिता की संपूर्ण जानकारी विजय बघेल व अध्यक्ष अजय गुप्ता को दिए।

दुर्ग ग्रामीण रिपोर्टर–एम डी युसूफ खान 9179799491

Leave a Comment