



महासमुंद। थाना बलोदा क्षेत्र के सुदूर नक्सल प्रभावित एरिया ग्राम सिरबोड़ा पुलिस थाना बलौदा तहसील सरायपाली जिला महासमुंद (छ०ग०) से उभर कर कुमारी चांदनी नेरोजी पिता थबीर प्रसाद नेरोजी ग्राम सिरबोड़ा ,ने अपनी मेहनत और काबिलियत को बरकरार रखते हुए सेंट्रल फोर्स सीआरपीएफ में चैन होकर अपना नाम तथा अपने माता-पिता व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए क्षेत्र को यह सिख दिया कि एक बेटी भी एक बेटा से कम नहीं है।
चांदनी बचपन से ठान लिया था कि मैं पढ़ लिखकर फोर्स ज्वाइनिंग करूंगी और देश सेवा करूंगी वह जब स्कूल में पढ़ रही थी तो शिक्षक लोग पूछते थे की बड़े होकर क्या बनोगी तो चांदनी हमेशा बोलती थी कि मैं बड़े होकर फोर्स का एक अफसर बनूंगी और वह पढ़ लिखकर जो वादा किया था आज वह बन के दिखा दी जिनकी ज्वाइनिंग 26/ 09 /2023 को होने वाली है जो कि आज दिनांक 30/08/23 को चरित्र सत्यापन हेतु पुलिस थाना बलौदा में उपस्थित होकर चरित्र सत्यापित किया गया चरित्र सत्यापन के समय बलौदा थाना प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण चौहान और समस्त स्टाफ के द्वारा कुमारी चांदनी नेरोकी को उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए देश सेवा हेतु प्रेरणा दिया गया और थाना प्रभारी श्री चौहान के द्वारा यह भी पूछा गया कि किनके किनके मार्गदर्शन में आपको देश सेवा करने का यह प्रेरणा मिल तो कुमारी चांदनी द्वारा अपनी माता-पिता व उनके दादा जी श्री अभिमन्यु नेरोजी, तथा उनके एक दादा जो तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं उनके मार्गदर्शन में पढ़ाई की और उभर कर इस मुकाम को हासिल की, तथा तथा किरण बेदी का टीवी शो देखकर अपना हौसला को बुलंद कर कुमारी चांदनी ने यह मुकाम को हासिल किया, चांदनी की इस बात को सुनकर थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षा श्री प्रवीण चौहान खुशी से गदगद हुए और चांदनी को बोले की क्षेत्र के और बेटियों को भी यह सीख आप-दो ताकि क्षेत्र का और भी विकास हो । बेटी की उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए बलौदा थाना प्रभारी श्री चौहान ने कहा गॉड ब्लेस यू सिस्टर।