



सेलूद / ग्राम पंचायत पेंड्री में क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई द्वारा आयोजित लोक सुनवाई आयोजित किया गया जिसमें साव मिनरल्स प्रोपाइटर संजय साव के 6.11हैक्टेयर जमीन पर चुना पत्थर गॉन खनिज खदान की जन सुनवाई की गई जिसमें ग्रामीण जन पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्ण समर्थन दिया गया साव मिनरल्स द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए कार्यो को देख कर सराहना किया ।इस मौके पर क्षेत्रिय अधिकारी विजय सिंह पोर्ते, जिला अपर जिलाधिकारी दुर्ग अरविंद कुमार एक्का ,निलेश ग्नीर ग्राम पंचायत सरपंच पंच गण व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
रिपोर्टर–एम डी युसूफ खान