



मचांदुर / गत दिवस दुर्ग ग्रामीण और पाटन विधानसभा क्षेत्र के पाटन , किकिरमेटा और मचांदुर मुस्लिम जमात के बंधुओं की बैठक ग्राम मचांदुर में डा रहीम खान की अध्यक्षता में आहुत की गई थी। जिसमें समाज प्रमुखों ने अपने अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे शादी में फिजूल खर्च रोकने जैसे बैंड बाजा एवं डीजे पर प्रतिबंध , समाज से नशाखोरी दूर करना,समाज के प्रतिभावान बच्चे जो आर्थिक तंगी के कारण आगे पढ़ाई नहीं कर पाते उन्हें सहयोग प्रदान करना, शराब एवं अन्य नशाखोरी पर प्रतिबंध ऐसा परिवार जो वास्तव में अति गरीब है उन्हें आर्थिक मदद छोटे-छोटे धंधे से जोड़ने सामाजिक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने,समरसता लाने, सभी धर्म का सम्मान करने एवं समाज के शादी योग्य लड़के लड़कियों के बारे में चर्चा की गई ।तथा कुछ सामाजिक नियम भी बनाए गए । सर्व समाज में एकता कायम रखना भाईचारा बढ़ाने संबंधी अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई
रफीक खान, नवाब खान ,चांद खान, शेख मजिद भाई, हाजी नबी खान, हाजी इब्राहिम खान आदि वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे सभी ने एकमत से सर्व समाज और समाज हित में एक राय से कम करने का संकल्प लिया। बैठक में प्रतिवेदन का वाचन सफीर खान व अतिथियों का आभार रहमुद्दीन कुरैशी ने व्यक्त किया इस दौरान बैठक मेंमुख्य रूप से सफियार खान ,रेहान खान मीडिया प्रभारी मोहम्मद यूसुफ खान, मोहम्मद अलीम खान, अयूब खान, व मंच के कार्यकारिणी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम भाई शामिल हुए ।
दुर्ग ग्रामीण रिपोर्टर–एम डी युसूफ खान