जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र बन्जारे ने की जिला कार्यकारणी व जिला कमेठी घोषित

[adsforwp id="60"]

जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र बन्जारे ने की जिला कार्यकारणी व जिला कमेठी घोषित –

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (जोगी कांग्रेस ) देर से ही सही पर जिला कार्यकारणी व जिला कमेटी दुर्ग ग्रामीण की सूची जारी कर दी है
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र बन्जारे द्वारा जारी की गई सूची मे रिहान खान जिलामहामन्त्री के संग तीन जिलामन्त्री होंगे , वही जिलाध्यक्षो के रूप मे पाटन विधानसभा जिलाध्यक्ष कुंजेश चन्द्राकर , दुर्ग ग्रामीण विधानसभा जिलाध्यक्ष लोचन साहू, अहिवारा विधानसभा जिलाध्यक्ष दुर्गा चन्द्रवंशी व जिला प्रवक्ता सीताराम यादव के साथ 20 नेताओं को जिला पदाधिकारी के रूप मे स्थान मिला है साथ ही साथ चुनाव संचालन व राजनैतिक गतिविधियों के लिए
तीनो विधानसभा से 20 सदस्यो की जिला कमेठी भी गठित की गई है
ज्ञात हो की विधानसभा चुनाव मात्र लगभग 2 महीने ही शेष रह गये है ऐसे मे चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनैतिक दल अपने अपने तैयारियों मे लग गये हैं ऐसे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने भी कार्यकारणी घोषित कर यह संकेत जरूर दिये हैं की जोगी कांग्रेस पुरे दमखम से चुनाव लड़ने की तैयारी मै है पूर्व मे भी इन विधानसभा से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने अपनी प्रत्याशी उतारे थे इस बार प्रत्याशी कौन
होंगे और कब तक होंगे यह जरूर देखना होगा किंतु यह तो स्पष्ट हैं कि जोगी कांग्रेस चुनाव लड़ने अब चुनावी तैयारी मे लग गये हैं इससे दुर्ग ग्रामीण की राजनीति मे काफी उतार चढ़ाव तो जरूर देखने को मिल सकता है

दुर्ग ग्रामीण रिपोर्टर–एम डी युसूफ खान

Leave a Comment