



छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रारंभ किये गये मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई हेल्पलाइन 1962 के द्वारा ग्राम असोगा पाटन में आयोजित हुआ पशु चिकित्सा शिविर
पाटन विधानसभा।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रारंभ किये गये मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई हेल्पलाइन1962 के माध्यम से असोगा गौठान में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर आयोजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िला पंचायत दुर्ग,अध्यक्षता रमन टिकरिहा,सभापति जनपद पंचायत पाटन,अशोक रिंगवानी सरपंच,गोठान अध्यक्ष सीताराम ठाकुर ने श्रीकृष्ण जी की पूजा अर्चना पश्चात किया गया। ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू द्वारा चिकित्सा इकाई के सुविधाओं का अवलोकन किया गया एवं उपस्थित चरवाहा और ग्रामीणों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने का अपील किए। सभापति रमन टिकरीहा के द्वारा शासन के इस लाभकारी इकाई से गौठान में आने पशुओ में उत्पादकता बढ़ाने में एक अभिनव पहल बताया ।
इस अवसर पर डा बी मुखोपाध्याय पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ जामगांव आर,ज्ञान सिंह ध्रुव, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी जामगांव आर, सचिव सियाराम तारक,पशुपालक दयालु साहू,टोमन साहू,नारद साहू,सत्येंद्र वर्मा,शत्रुहन साहू,परिचारक मिहिलाल निर्मलकर, कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता दिनेश सोनी,सुलेंद्र यादव,गौसेवक राजेश शर्मा एवं ग्रामीण जन उपस्थिति में शिविर सम्पन्न किया गया। मोबाईल इकाई के पशु चिकित्सक डा प्राची यदु, एवीएफओ कुमारी समीक्षा ताम्रकार एवं श्री खूब लाल साहु के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।