शासकीय लक्ष्मणेश्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरौद में ” विचार कौशल की अनिवार्यता ” पर एक दिवशीय कार्यशाला आयोजित

[adsforwp id="60"]

शासकीय लक्ष्मणेश्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरौद में आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ ( IQAC ) के तत्वावधान में व्यक्तित्व विकास हेतु विचार कौशल की अनिवार्यता पर महाविद्यालय के सभागार में “उन्मुखीकरण एवं व्यक्तित्व विकास” के अंतर्गत “विचार कौशल ” का प्रशिक्षण दिया गया।

जिसमें विचार कौशल ही जीवन कौशल है! ब्रेन दिमाग कैसे बनता है, विचार कौशल में कौन से टूल्स और टेक्निक इस्तेमाल किया जाता है, इसके कितने प्रकार हैं, भारत विश्व गुरु और सोने की चिड़िया कब और क्यों था सहित कौशल विकास के विविध आयामों पर आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. जी. सी. भारद्वाज ने लोगों को उन्मुख करने का कार्य किया। पामगढ़ से आये प्रो. एस. आर. महेंद्र ने व्यक्तित्व विकास की अनिवार्यता पर लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। महा. के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. जी. एन. भतपरे ने सद्भावना और प्रेरक गीत प्रस्तुत कर लोगों को प्रेरित किया और प्रभारी प्राचार्य डॉ. सी. बी. खुटे ने सकारात्मक सोच के महत्व की बात कही। प्रो. उत्तरा निराला ने आभार व्यक्त की और प्रो. ए. के. नेताम ने मंच संचालन का कार्य किया। इस कार्यक्रम में महाविधालय के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं अधिकाधिक मात्रा में उपस्थित रहे!अंत छात्रों ने विचार कौशल की अनिवार्यता पर फीडबैक भी दी। जिसमें लक्षमन साहू एम.ए.समाजशास्त्र, जानकी साहू बी. एस.सी.प्रथम, देविका देवांगन बी.ए.प्रथम, हरि प्रिया सारथी बी.ए.प्रथम, परमेश्वर बी.एस.सी. द्वितीय ने कार्यक्रम की आवश्यकता पर फीडबैक देकर इसके महत्व की बात कही। कार्यक्रम के आयोजन में स्पोर्ट्स ऑफिसर विश्वास विश्वकर्मा, प्रो.विकास दुबे, प्रो.मोहित कश्यप, प्रो. बलराम कोशिक प्रो. रजनी कांत साहू, प्रो. लीला राम श्रीवास, राजेश साहू सहित महाविद्यालय के लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता दी।कार्यक्रम गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ!

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]